1 अक्टूबर से बदलेंगे शेयर मार्केट और टैक्स से जुड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
भारतीय शेयर बाजार में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे और इसका सिलसिला गुरुवार 13 जून के कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. सुबह के सत्र में बाजार ऐतिहासिक हाई पर खुला तो कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ है. मिडतैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है.
भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप नए हाई पर क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 204 अंकों की उछाल के साथ 76,810 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76 अंकों की उछाल के साथ 23,398 अंकों पर क्लोज हुआ है.
रिकॉर्ड हाई पर बाजार का मार्केट कैप
भारतीय शेयर बाजार में तेजी खौसतार से मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप आज के सत्र में फिर से नए हाई पर क्लोज हुआ है. बीएसई का मार्केट कैप 431.82 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 429.32 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.50 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यबरेूल्स, आईटी, ऑटोऑयल एँड गैस, हेल्थकेयर, फार्मा, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि एफएमसीजी, बैंकिंग, एनर्जी और मीडिया स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में फिर जोरदार खऱीदारी रही. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 426 अंकों के उछाल के साथ 54,652 अंकों के नए हाई पर क्लोज हुआ है. निफ्टी का स्मॉल कैप भी शानदार उछाल के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 स्टॉक्स हरे निशान में तो 10 लाल निशान में क्लोज हुए. आज 3984 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2355 स्टॉक्स तेजी के साथ और 1534 शेयर गिरकर बंद हुए.
चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स
आज एमएंडएम 2.73 फीसदी, टाइटन 2.68 फीसदी, एल एंट डी 2.06 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.59 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.32 फीसदी, टीसीएस 1.18 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि एचयूएल 1.55 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.10 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.99 फीसदी, पावर ग्रिड 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.