Honor ने लॉन्च किया 5200 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, तगड़ी खूबियों से है लैस
Amazon Offers on 5G Smartphone: आज कल तेज़ स्पीड वाला इंटरनेट ज्यादातर लोगों की ज़रूरत बन चुका है. लेकिन 5G स्पीड इंटरनेट चलाने के लिए आपको 5G फोन भी खरीदना पड़ेगा. इसलिए आज हम आपको 5G फोन्स पर चल रही सेल के बारे में बताएंगे. Amazon पर 5G Superstore सेल शुरू हो चुकी है. इस सेल में आप 9999 रुपये में फोन खरीद सकते हैं.
पहला फोन है Nokia G42 5G. इसकी कीमत वैसे 12999 रुपये है. लेकिन सेल में आप इस फोन को 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर मिलता है और इसमें 6GB Ram मिलती है.
अगला फोन है Lava Agni 2 5G. इसकी कीमत 25999 रुपये है. इस सेल में आपको ये फोन 17999 रुपये में मिल सकता है. इसमें आपको 66W की फास्ट चार्जिंग और 2GB वर्चुअल RAM मिलती है.
इस लिस्ट में आपको अगला फोन देखने को मिलता है Tecno Pova 5 Pro 5G. इस फोन की कीमत वैसे 19999 रुपये है पर इस सेल में आपको यह फोन 13499 रुपये में मिल सकता है. यह इस सेगमेंट का पहला फोन है जिसमें 68W की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी मिलती है. इस कीमत में फोन आप तब ही खरीद सकते हैं जब आप कूपन लगा लें.
इस लिस्ट में अगला आने वाला फ़ोन जानी मानी कंपनी Redmi की तरफ से देखने को मिलेगा. इस फोन की कीमत वैसे 28999 रुपये है, पर इस सेल में आपको यह फोन 25999 रुपये में मिल सकता है. इसी के साथ इफेक्टिव कीमत पर ग्राहकों को यह फोन सिर्फ 23999 रुपये में मिल सकता है. इस फोन की खासियत है 1.5K AMOLED डिस्प्ले और 200MP का हाई रेजोलुशन कैमरा लगा है. इस प्राइस पर फोन खरीदने के लिए आपको इसमें बैंक ऑफर्स का भी इस्तेमाल करना होगा.
IQOO Z9 5G इस फोन का नार्मल लिस्टेड प्राइस 24999 रुपये है पर इस सेल में आप इस फ़ोन को 19999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में Sony IMX882 OIS कैमरा लगा है जो की फोटो और वीडियो काफी अच्छी कैप्चर करता है. इसी के साथ अगर आप बाकी ऑफर का भी लुत्फ़ उठाने में सक्षम होते है तो आप इस फोन को 17999 रुपये में खरीद सकते हैं.